किसने मारा उसे, किसने किया बलात्कार उस लड़की का?

आसान सा सवाल और सीधा सा जवाब!

उन 5-6 लोंगो ने 16 दिसंबर की रात को उसके साथ बलात्कार किया और जानलेवा प्रताड़ना दी, जिसके चलते वो 13 दिनों तक जीवन से संघर्ष करने के बाद अंततः मृत्यु को प्राप्त हुई!

सरकार को कड़े कानून बनाने चाहिए, बलात्कारियो को कड़ी सजा देनी चाहिए जिससे कोई भविष्य में ऐसे हरकत न करे और एक बात और उसकी मौत में शोक अवश्य मनाये ! फेसबुक पर कुछ न कुछ जरुर लिखे!

कितनी आसानी से हमने अपने आप को निर्दोष घोषित कर दिया और मान लिया की हमने अपनी सभ्य नागरिक होने की जिम्मेवारी पूरी कर ली!

परन्तु सत्य ये है की हम निर्दोष नहीं हैं!

हम तमाम लोग उसकी हत्या और बलात्कार के जिम्मेवार है जिन्होंने कभी न कभी

1. बेटा होने पे रसगुल्ले और बेटी होने पर सिर्फ लड्डू बांटे हैं!

2. बेटा होने पर गौरवान्वित और बेटी होने पर गौरवान्वित नहीं हुए है!

3. अपनी पत्नी के साथ बहुत अच्छा पर अपनी कामवाली के साथ बुरा ब्यवहार किया है!

4. अपने को औरतो से श्रेष्ठ माना है! 5. अपने किसी ब्याभिचारी दोस्त को माचो कहा हो!

5. किसी कन्या भ्रूण हत्या में किसी भी प्रकार से शामिल रहे हों!

6. अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए उसमे एक भड़काऊ आइटम सोंग डाला हो!

7. ऐसी घटनाओं का विरोध अपने राजनितिक फ़ाइदे के लिए किया हो!

8. नारी के साथ के साथ हुई किसी भी उत्पीडन के मामले को सेंसलैज़ किया हो अपनी चैनल की टी आर पि बढ़ाने के लिए!

9. ऐसी घटनाएँ आपको झकझोरती नहीं!

पुलिस ने अपनी जिम्मेवारियो का निर्वहन नहीं किया है इसमें कोई शक नहीं परन्तु एक सच ये भी है की बलात्कार की 95% घटनाये रिश्तेदार, दोस्त, पडोसी, शिक्षक, कोई जानने वाले द्वारा की जाती है! 5% को तो शायद कानून और पुलिस शायद रोक ले पर बाकि 95% के लिए हमें अपने आत्म मंथन की जरुरत है!

अगर ऐसा करना आपको जरुरी नहीं लगता तो आप को कोई हक़ और जरुरत नहीं है शोक मनाने की!

आप को मुबारक हो एक ऐसा समाज जिसमे औरत एक भोग की वस्तु से ज्यादा कुछ नहीं और उसके साथ बलात्कार कोई हाइतौब की बात नहीं!

पर ध्यान रहे ये अगर किसी और के साथ हो सकता है तो आपके कोई शूर्ख्हाब के पंख नहीं लगे, आप कृपया आपनी बारी का इन्तेजार करें!

एक शर्मशार देश का एक शर्मशार नागरिक